किसान की इस समस्या का समाधान प्रकृति के पास है. प्रकृति ने हर समस्या का समाधान निकाला है. तो किसानों की कीटों की इस समस्या का समाधान भी प्रकृति ने पहले से ही तैयार किया हुआ था. जिसे लेडीबग या लेडीबर्ड भी कहा जाता है. 🐞क्या है लेडीबग:- लेडीबग्स जोकि एक छोटा, चमकदार रंगीन टिड्डा होता है. इसकी भारतीय कृषि में एक महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं. लेडीबग्स का खेती में विशेष योगदान है. यह हानिकारक कीटों जैसे एफिड्स ,मिटेस , वाइटफ्लाई सहित मिलीबग्स जैसे कीटों को नष्ट कर देती है और किसान की फसलों की सुरक्षा करती है. 🐞लेडीबग्स की पहचान :- लेडीबग्स को लैटिन नाम ""Coccinellidae"" से भी जाना जाता है, ये हर खेत में पनप सकते हैं. इनका आकार सामान्य रूप से 1 से 10 मिलीमीटर के बीच तक होता है, और इनके शरीर का आकार गोलाकार या गुच्छेदार होता है. लेडीबग्स के शरीर की विशेषता उनकी रंग-बिरंगी खास परिधि है, जो सफेद, पीले, लाल, नारंगी और काले रंग में होती है. यह अधिकांश महकने वालें पौधों, पत्तियों, और फूलों पर पाये जाते है. लेडीबग्स शांति और मित्रता की प्रतीक हैं. 🐞लेडीबग्स का प्रमुख कार्य:- लेडीबग्स का मुख्य कार्य फसलों में पनपने वाले कीटों को नष्ट करना है. यह लेडीबग का सबसे पसंदीदा कार्य होता है. यह कीट कृषि फसलों में घुसकर विषाणुओं और कीटों का नष्ट करते हैं. एक लेडीबग्स एक दिन में 50 से 100 एफिड्स खा सकते है, और अपनी पूरी जिन्दगी में ये 5000 एफिड्स चट कर जाती है. आपकों बता दें कि लेडीबग्स को इंसेक्ट प्रणाली के तहत शामिल किया जाता है. 🐞
E-Articles in Hindi
किसानों का सच्चा साथी है यह कीट!
🐞फसलों में पनपने वालें कीट और फंगस किसान की सबसे बड़ी समस्या है. जिनके लिए किसान को रासायनिक हानिकारक कीटनाशकों का इस्तेमाल करना पड़ता है, जोकि न केवल किसान की सेहत के लिए घातक है बल्कि गलत इस्तेमाल से मिट्टी और फसल को भी बड़ा नुक्सान पहुचातें है.
- Details
- Parent Category: E-Articles in Hindi
- Category: Krishi Gyaan
- Hits: 154