झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पीकर पद के लिए रवींद्र नाथ महतो का नाम प्रस्तावित किया था. इस प्रस्तावित नाम पर पूर्व मंत्री सह विधायक चंपई सोरेन ने समर्थन किया था. इसपर पक्ष एवं विपक्ष दोनों के विधायकों ने अपनी सहमति प्रदान की.

रवींद्र नाथ महतो को सर्वसम्मति से 07 जनवरी 2020 को झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने इस पद के लिए 06 जनवरी 2020 को नामांकन किया था. झारखंड विधानसभा चुनाव के नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने शपथ दिलाई थी.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पीकर पद के लिए रवींद्र नाथ महतो का नाम प्रस्तावित किया था. इस प्रस्तावित नाम पर पूर्व मंत्री सह विधायक चंपई सोरेन ने समर्थन किया था. इसपर पक्ष एवं विपक्ष दोनों के विधायकों ने अपनी सहमति प्रदान की.

राजनीति में लंबा अनुभव रखने वाले रवींद्र नाथ महतो नाला विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. वे इससे पहले साल 2005 और साल 2014 में इसी सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे.

रवींद्र नाथ महतो के बारे में

 

• रविंद्र नाथ महतो अवकाश प्राप्त 82 वर्षीय शिक्षक गोलक बिहारी महतो के बड़े पुत्र हैं. उन्होंने एसपी कॉलेज, दुमका से स्नातक किया है. उन्होंने उत्कल यूनिवर्सिटी से बीएड भी किया है.

• वे वर्ष 1990 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से जुड़े थे. वे 1995 में झारखंड स्वायत्त परिषद के पार्षद भी रहे. रविंद्र नाथ महतो झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में जेल भी गये हैं.

• वे शिबू सोरेन को आदर्श मान कर झारखंड आंदोलन में सक्रिय हुए थे. वे फिर आगे चल कर झामुमो की राजनीति करने लगे. रवींद्र नाथ महतो का मुख्य पेशा खेती और राजनीति है. वे अच्छे तार्किक वक्ता भी हैं.

 

झारखंड में अबतक के अध्यक्ष

क्रम संख्या

नाम

कब से कब तक

1

इंदर सिंह नामधारी

22 नवंबर 2000 से 29 मार्च 2004

2

बागुन सुम्ब्रई (कार्यकारी)

29 मार्च 2004 से 29 मई 2004

3

इंदर सिंह नामधारी

04 जून 2004 से 11 अगस्त 2004

4

मृगेंद्र प्रताप सिंह

18 अगस्त 2004 से 11 जनवरी 2005

5

सबा अहमद (कार्यकारी)

12 जनवरी 2005 से 01 मार्च 2005

6

इंदर सिंह नामधारी

15 मार्च 2005 से 14 सितंबर 2006

7

आलमगीर आलम

20 अक्टूबर 2006 से 26 दिसंबर 2009

8

सीपी सिंह

06 जनवरी 2010 से 19 जुलाई 2013

9

शशांक शेखर भोक्ता

25 जुलाई 2013 से 23 दिसंबर 2014

10

दिनेश उरांव

07 जनवरी 2015 से 24 दिसंबर 2019

विंद्र नाथ महतो 9वें अध्यक्ष

झारखंड विधानसभा के रविंद्र नाथ महतो 9वें अध्यक्ष बन गये हैं. यदि दो कार्यकारी अध्यक्षों के नाम को भी जोड़ दिया जाए तो वे 11वें अध्यक्ष बन गए हैं. झामुमो विधायक रवींद्र नाथ महतो 5वीं विधानसभा के अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने सत्ता पक्ष की तरफ से स्पीकर पद हेतु एक मात्र प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था. विपक्ष की तरफ से किसी भी विधायक द्वारा स्पीकर पद हेतु नामांकन नहीं किया गया था.

Articleflash

Trending 20