राजस्‍थान विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्टी सत्‍ता में लौट रही है. राजस्थान में बीजेपी की हार के बाद वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार खत्म हो चुका है. जिन 199 सीटों पर मतदान हुआ था, उनके परिणाम सामने आ चुके हैं. कांग्रेस ने राजस्थान में 99 और बीजेपी ने 73 सीटों पर जीत दर्ज की है.

 राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा की 199 सीटों के लिए 07 दिसंबर को वोट डाले गए थे. यहां 74.21 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई जो कि पिछले चुनाव की तुलना में करीब एक प्रतिशत कम है. एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टल गया है.

इससे पहले वर्ष 2013 में बीजेपी ने 163 सीटें हासिल की थीं जबकि कांग्रेस को महज 21 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीँ बीएसपी को 03 और अन्य पार्टियों को 13 सीटें प्राप्त हुई थीं.

अब तक प्राप्त हुए रुझानों के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे इस प्रकार हैं:

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम

पार्टी

जीता

गिनती

कुल

बहुजन समाज पार्टी

6

0

6

भारतीय जनता पार्टी

73

0

73

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)

2

0

2

कांग्रेस

99

0

99

भारतीय जनजातीय पार्टी

2

0

2

राष्ट्रीय लोक दल

1

0

1

राष्ट्रीय लोकतंत्रिक पार्टी

3

0

3

निर्दलीय

13

0

13

कुल

199

0

199

इस वक्त देश में जो माहौल बन रहा है, वह बीजेपी के खिलाफ है, तीनों राज्यों (राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश) में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. गौरतलब है कि राजस्थान में 7 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव में कुल मिलाकर 74.21% मतदाताओं ने मतदान किया था.  राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी और अन्य उम्मीदवारों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है.

Articleflash

Trending 20