प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के लिये भी पूर्वानुमान जारी करना प्रारंभ किया है जो अभी पाकिस्तान के कब्जे वाला इलाका है.

भारतीय मौसम विभाग के प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र ने हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के क्षेत्रों को भी अब अपने मौसम पूर्वानुमान में शामिल कर लिया है. भारत के मौसम विभाग ने गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के मौसम पूर्वानुमान जारी करना शुरू कर दिया है. आईएमडी ने अपने जम्मू और कश्मीर के मौसम संबंधी उप-प्रभाग के हिस्से के रूप में क्षेत्रों को शामिल किया है.

गिलगित-बाल्टिस्तान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के उत्तर-पश्चिमी उपखंड में रहा है. जबकि भारत ने हमेशा पूरे जम्मू और कश्मीर को भारत के हिस्से के रूप में दावा किया है. गिलगित- बाल्टिस्तान सहित पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान को अपने अवैध कब्जे से इन क्षेत्रों को तुरंत मुक्त कर देना चाहिए.

 

आईएमडी के डायरेक्टर ने क्या कहा?

आईएमडी के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि आईएमडी पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए बुलेटिन जारी करता है. हम अब गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के लिए भी बुलेटिन जारी कर रहे हैं, क्योंकि ये भारत का हिस्सा हैं.

आईएमडी के अनुसार, पीओके के ये शहर आईएमडी की उत्तर-पश्चिम डिवीजन के तहत आते हैं. आईएमडी की उत्तर-पश्चिम डिवीजन में नौ सबडिवीजन हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-चंडीगढ़-हरियाणा, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान शामिल हैं.

 

भारत ने कड़ी आपत्ति जताई

भारत ने गिलगित-बाल्टिस्तान में आम चुनाव कराने के पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय के आदेश पर इस्लामाबाद के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को बता दिया गया है कि गिलगित- बाल्टिस्तान सहित पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान को अपने अवैध कब्जे से इन क्षेत्रों को तुरंत मुक्त कर देना चाहिए. पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने हाल के अपने आदेश में, 2018 के 'गवरमेंट ऑफ गिलगित बाल्टिस्तान ऑर्डर' में संशोधन की इजाजत दे दी ताकि क्षेत्र में आम चुनाव कराए जा सकें. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार या उसकी न्यायपालिका को उन क्षेत्रों पर हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं हैं जो उसने 'अवैध तरीके से और जबरन कब्जाए' हुए हैं.

 

पाक-अधिकृत कश्मीर क्या है?

पाक- अधिकृत कश्मीर मूल कश्मीर का वह भाग है, जिस पर पाकिस्तान ने 1947 में हमला कर अधिकार कर लिया था. यह भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित क्षेत्र है. पाकिस्तान ने भारत के इस क्षेत्र को भारत और पाकिस्तान के बीच का विवादित क्षेत्र बना रखा है. इसे आज़ाद कश्मीर नाम पाकिस्तान ने दिया है. पीओके की सीमाएं पाकिस्तानी पंजाब एवं उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत से पश्चिम में, उत्तर पश्चिम में अफ़गानिस्तान के वाखान गलियारे से, चीन के ज़िन्जियांग उयघूर स्वायत्त क्षेत्र से उत्तर और भारतीय कश्मीर से पूर्व में लगती हैं.

 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत मौसम विज्ञान प्रक्षेण, मौसम पूर्वानुमान और भूकम्प विज्ञान का कार्यभार सँभालने वाली सर्वप्रमुख एजेंसी है. मौसम विज्ञान विभाग का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. इस विभाग के द्वारा भारत से लेकर अंटार्कटिका भर में सैकड़ों प्रक्षेण स्टेशन चलाये जाते हैं. मौसम विभाग की स्थापना सर्वप्रथम साल 1844 में पुणे में हुई और साल 1875 में नाम बदलकर मौसम सर्वेक्षण अनुसंधान रखा गया. मौसम विभाग का नेतृत्व मौसम विज्ञान के महानिदेशक करते हैं.

 

Articleflash

Trending 20