केंद्र सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि जो लोग अपनी नागरिकता खो देंगे उन्हें डिटेंशन सेंटर नहीं भेजा जाएगा. सरकार ने कहा है की अंतिम एनआरसी से बाहर रह गए सभी लोग विदेशी ट्रिब्यूनल में अपील कर सकते हैं.

असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) की अंतिम सूची जारी कर दी गई है.. अंतिम सूची आज सुबह 10 बजे जारी किया गया है. मौजूदा एनआरसी में जगह पाने हेतु यह जरूरी होगा कि उनके परिजनों का साल 1951 में जारी पहली एनआरसी में नाम रहा हो. इसके अतिरिक्त 24 मार्च 1971 तक मतदाता सूची में शामिल लोगों को भी इसमें जगह मिलेगी.

लोगों में भय का माहौल देखते हुए पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है. केंद्र सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि जो लोग अपनी नागरिकता खो देंगे उन्हें डिटेंशन सेंटर नहीं भेजा जाएगा. सरकार ने कहा है की अंतिम एनआरसी से बाहर रह गए सभी लोग विदेशी ट्रिब्यूनल में अपील कर सकते हैं.

 

असम सरकार ने पूरी तरह स्पष्ट किया है कि यदि कोई परिवार गरीब है और कानूनी जंग नहीं लड़ सकता है तो उसे मदद दी जाएगी.

सूची एनआरसी असम की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी की जाएगी, लोग यहां अपना नाम देख सकते हैं:

यह सूची एनआरसी असम की आधिकारिक वेबसाइट nrcassam.nic.in पर आज सुबह 10 बजे जारी हो गया है.

एनआरसी पर अपना नाम कैसे जांचें?

  • www.nrcassam.nic.in या www.assam.gov.in पर लॉग इन करें.
  • अनुपूरक निष्कर्ष / निष्कासन सूची (अंतिम NRC) के स्टेटस वाली टाटइल का लिंक खोजें.
  • आपका नाम अंतिम एनआरसी का हिस्सा है या नहीं, यह चेक करने अपने एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर (ARNs) टाइप करें.

एनआरसी क्या है?

 

एनआरसी(NRC) असम में अधिवासित सभी नागरिकों की एक सूची है. वर्तमान में राज्य के भीतर वास्तविक नागरिकों को बनाए रखने और बांग्लादेश से अवैध रूप से प्रवासियों को बाहर निकालने हेतु अद्यतन किया जा रहा है. पहली बार यह साल 1951 में तैयार किया गया था.

Articleflash

Trending 20