भोपाल: मंदिरों में सैनिटाइजर के इस्तेमाल पर पुजारी को एतराज, कहा- अल्कोहल से हाथ सैनिटाइज करके नहीं आने दे सकते

भोपाल: 

सोमवार से देशभर में धार्मिक स्थल खोले जाने हैं. ऐसे में सभी जगहों पर सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के अनुसार से तैयारियां की जा रही है. लेकिन इसी बीच भोपाल के एक मंदिर के पुजारी ने मंदिरों में सैनिटाइजर के प्रयोग पर आपत्ति जताई है. पुजारी का कहना है कि चूंकि सैनिटाइज़र में अल्कोहल होता है तो वो इसके विरोध में हैं. 

 

न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, भोपाल के मां वैष्णवधाम नवदुर्गा मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर तिवारी ने आपत्ति जताई है कि मंदिरों में सैनिटाइजर का प्रयोग नहीं होना चाहिए और भक्तों के लिए भी सैनिटाइजर मशीन नहीं लगाई जानी चाहिए. तिवारी ने कहा, 'शासन का काम है गाइडलाइन जारी करना लेकिन मैं मंदिरों में सैनिटाइज़र मशीन के विरोध में हूं क्योंकि इसमें अल्कोहल होता है.'

पुजारी ने कहा, 'हम शराब पीकर जब मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं तो अल्कोहल से हाथ सैनिटाइज करके कैसे घुस सकते हैं? आप हाथ धोने की मशीन सभी मंदिरों के बाहर लगाइए, वहां पर साबुन रखिए उसको हम स्वीकार करते हैं. वैसे भी मंदिर में तो व्यक्ति घर से नहाकर ही प्रवेश करता है.'

 

 

फिलहाल धार्मिक स्थलों को खोले जाने की प्रक्रिया में ऐसी कोई पहली आपत्ति सामने आई है. देखना है कि आठ जून से पहले इस ओर प्रशासन क्या कदम उठाता है. धार्मिक स्थलों को लेकर अलग से कोई खास नियम नहीं जारी किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन होता रहेगा. कुछ राज्यों में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण न करने को लेकर भी नियम बनाने पर विचार हो रहा है.

Articleflash

Trending 20