
Lockdown 5.0 कोरोना संकट के चलते देश में लॉकडाउन पर लॉकडाउन का दौर जारी है. बीते 24 मार्च से अभी तक देश में 4 बार लॉकाडउन की घोषणा हो चुकी है. 1 जून से लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4) की अवधि भी खत्म होने वाली है, ऐसे में अब सरकार ने लॉकडाउन 5 पर मंथन शुरू कर दिया है. जिसके तहत सरकार इसकी रूप-रेखा तैयार करने में जुटी है. संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन 5 (Lockdown 5.0), लॉकडाउन 4 से भी ज्यादा अलग रूप में लागू होगा. जिसमें जिम से लेकर धार्मिक स्थलों को खोलने जैसे कई फैसलों पर विचार किया जा सकता है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में लॉकडाउन 5.0 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मन की बात कर सकते हैं और इस पर फैसला ले सकते हैं. संभावना है कि लॉकडाउन 5.0 में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 11 शहरों को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है
सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन के पांचवे चररण में दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत, जयपुर, कोलकाता, पुणे, इंदौर, बेंगलुरू, ठाणे जैसे शहरों में लॉकडाउन के नियमों में ठील की कोई संभावना नहीं है. दरअसल, इन शहरों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और लगातार इनमें वृद्धि का दौर जारी है. ऐसे में इन शहरों को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में छूट की संभावना जताई जा रही है
लॉकडाउन 5.0 में केंद्र की ओर से धार्मिक स्थल खोलने में छूट, जिम खोलने की परमिशन संबंधी अन्य कई छूट मिलने की संभवाना है, लेकिन नियम और शर्तों के साथ. इसके अलावा मेला और उत्सव जैसे कार्यक्रमों पर रोक रहेगी. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी होगा. वहीं मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करना भी जरूरी होगा.