भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और अमृतसर लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्दू का जन्म 20 अक्टूबर 1963 को पटियाला पंजाब में हुआ.1983 से 1999 तक वे क्रिकेट के एक मंझे हुए खिलाड़ी रहे.1987 के विश्व कप क्रिकेट की भारतीय टीम में शामिल खिलाडियों में नवजोत सिंह सिद्दू भी शामिल थे. क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद उन्हें बी.जे.पी. ने लोकसभा का टिकट दिया और वे अमृतसर की लोकसभा सीट से सांसद चुने गये. राजनीति के अलावा सिद्दू ने टेलीविजन के छोटे पर्दे पर टी.वी. कलाकार के रूप में भी अपनी पहचान बनायी है और टी.वी. सीरियल बिग बॉस और कॉमेडी नाईट विथ कपिल से वे बहुत चर्चा में रहे. सिद्दू एक पंजाबी सिक्ख होते हुए भी पूर्ण रूप से शाकाहारी हैं.

        नवजोत सिंह सिद्धू का जन्म भारत में पंजाब प्रान्त के पटियाला जिले में हुआ। 1983 से 1999 तक वे क्रिकेट के मँजे हुए खिलाड़ी रहे; क्रिकेट से सन्यास लेने के पश्चात उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा का टिकट दिया। उन्होंने राजनीति में खुलकर हाथ आजमाया और भाजपा के टिकट पर 2004 में अमृतसर की लोकसभा सीट से सांसद चुने गये। उन पर एक व्यक्ति की गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा चला और अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनायी। जिसके बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से तत्काल त्यागपत्र देकर उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की। उच्चतम न्यायालय द्वारा निचली अदालत की सजा पर रोक लगाने के पश्चात उन्होंने दुबारा उसी सीट से चुनाव लड़ा और सीधे मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी व पंजाब के वित्त मन्त्री सुरिन्दर सिंगला को 77626 वोटों के भारी अन्तर से हराया।

क्रिकेट कैरियर :

नवजोत सिंह सिद्धू का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर 1983 से लेकर 1999 तक रहा था | उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 1983 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था जिसमे उन्होंने केवल 19 रन बनाये थे | अगले मैच  में  भी वो ज्यादा रन नही बना पाए थे | शुरुवाती दो  टेस्ट मैच खेलने के बाद उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा था | लगभग 5 वर्षो तक क्रिकेट में संघर्ष करने के बाद उनकी किस्मत तब चमकी जब उनको 1987 के वर्ल्ड कप के लिए चुन लिया गया |

1987 के वर्ल्ड कप में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में 73 रन की धुआधार पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया से होने वाली हार से नही बचा पाए | इस मैच के बाद नवजोत सिंह सिद्धू सुर्खियों में आ गये और 1987 वर्ल्ड कप के पांच में चार मैचो में उन्होंने अर्द्धशतक बनाया | अब नवजोत सिंह सिद्धू की दमदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम सेमी फाइनल तक तो पहुच गयी थी | अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से था और इस मैच में नवजोत का बल्ला नही चला और भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा और भारत वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर हो गया |

 राजनीतिक जीवन :

सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अमृतसर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 2004 का लोकसभा चुनाव जीता। राजनीति में आने से बहुत समय पूर्व 1988 में सिद्धू को किन्हीं गुरनाम सिंह की इरादतन हत्या के सिलसिले में सह-आरोपी बनाया गया था। उन्हें पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। उन पर आरोप यह था कि उन्होंने गुरनाम सिंह की हत्या में मुख्य आरोपी भूपिन्दर सिंह सिद्धू की सहायता की है जबकि सिद्धू ने इन आरोपों को गलत बताया था। सिद्धू ने कोर्ट में यह दलील दी कि वह इस मामले में पूरी तरह निर्दोष हैं और शिकायतकर्ताओं ने उन्हें झूठा फँसाया है। सिद्धू की इस दलील पर मृतक गुरनाम सिंह के भतीजे जसविन्दर सिंह ने कहा कि वह घटना का प्रत्यक्षदर्शी है और सुप्रीम कोर्ट तक में इसे सिद्ध कर देगा।

जब वे सांसद बन गये तो उनके खिलाफ़ पुराने केस की फ़ाइल खोल दी गयी। दिसम्बर 2006 में अदालत के अन्दर उन पर मुकदमा चलाया गया। उपलब्ध गवाहियों के आधार पर नवजोत सिंह सिद्धू को चलती सड़क पर हुए झगड़े में एक व्यक्ति को घातक चोट पहुँचाकर उसकी गैर इरादतन हत्या के लिये तीन साल कैद की सजा सुनायी गयी। सजा का आदेश होते ही उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से जनवरी 2007 में त्यागपत्र देकर उच्चतम न्यायालय में याचिका ठोक दी। उच्चतम न्यायालय ने निचली अदालत द्वारा दी गयी सजा पर रोक लगाते हुए फरवरी 2007 में सिद्धू को अमृतसर लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी।

कमेण्ट्रेटर और टी.वी. कलाकार :

जब भारतीय क्रिकेट टीम 2001 में श्रीलंका के दौरे पर गयी तो सिद्धू ने बतौर कमेण्ट्रेटर निम्बूज स्पोर्टज़ के लिये काम किया। बाद में उन्हें ई.पी.एन.एस. स्टार स्पोर्ट्स ने अपने चैनल पर अनुबन्धित कर लिया और वे "वन लाइनर कॉमेडी" करने लगे। उन्हें इस कार्य से अपार लोकप्रियता भी हासिल हुई। ई.एस.पी.एन. से अलग होने के बाद वे टेन स्पोर्ट्स से जुड़ गये और क्रिकेट समीक्षक के नये रोल में टी.वी. स्क्रीन पर दिखायी देने लगे। अब तो उन्हें कई अन्य भारतीय टी.वी. चैनल भी आमन्त्रित करने लगे हैं। टी.वी. चैनल पर एक अन्य हास्य कार्यक्रम "द ग्रेट इन्डियन लाफ्टर चैलेन्ज" में जज की भूमिका उन्होंने बखूबी निभायी। इसके अतिरिक्त "पंजाबी चक दे" सीरियल में भी उन्हें काम मिला। हाल ही में उन्हें बिग बॉस के छठे एपिसोड में लिया गया जहाँ कुछ समय तक सफलतापूर्वक काम किया।

Articleflash

Trending 20